Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, गांव में पसरा मातम
अयोध्या, 18 अक्टूबर (हि.स.)। खंडासा थाना क्षेत्र के ग्राम डीली सरैया मजरे कृष्णानंद पांडेय का पुरवा में शुक्रवार की रात जमीनी विवाद को लेकर हुई कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया। चचेरे भाइयों व चाची ने मिलकर युवक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक सचिन पांडेय (30) पुत्र रुद्र दत्त पांडेय, सोहावल क्षेत्र में निजी क्लीनिक चलाते थे। शुक्रवार सुबह खेत की जुताई को लेकर उनके सगे चाचा जय नारायण पांडेय के पुत्र सौरभ, शुभम व चाची आशा देवी से विवाद हुआ था। विवाद के बाद सचिन अपनी क्लीनिक पर चले गए थे। देर रात जब वे घर लौटे तो विपक्षियों ने फिर विवाद छेड़ दिया और गाली-गलौज के बाद जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्नी कीर्ति पांडेय ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें पहले अयोध्या के निजी अस्पताल, फिर दर्शननगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
2021 में हुई थी शादी, संतान नहीं थी
सचिन की शादी वर्ष 2021 में हुई थी, अभी कोई संतान नहीं थी। पिता व भाई लुधियाना में नौकरी करते हैं। घटना की सूचना पर दोनों घर लौट रहे हैं। मौत की खबर से पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज
प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पत्नी कीर्ति पांडेय की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय