जिले के स्कूलों में मतदाता जागरूकता के तहत कार्यक्रम का आयोजन
अररिया फोटो:स्कूल में मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम


अररिया, 18 अक्टूबर(हि.स.)।

मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर जिले के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को स्कूली बच्चों द्वारा मॉक ड्रिल मतदान केंद्र बनाकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन कर लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया। साथ ही, स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने चित्रों और आकर्षक स्लोगनों के माध्यम से वोट डालने जाना, अपना फर्ज निभाना, आपको वोट आपकी आवाज जैसे संदेशों से मतदाताओं को प्रेरित किया। इस क्रम में मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रमों का उद्देश्य जिले में मतदाता सहभागिता बढ़ाना और प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदान के लिए प्रेरित करना है, ताकि अररिया जिला शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर