Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 18 अक्टूबर(हि.स.)। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन के छठे दिन कुल 14 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
फारबिसगंज से एक, सिकटी से दो, नरपतगंज से तीन, जोकीहाट से तीन तथा अररिया विधानसभा क्षेत्र से पांच अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया।
नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जनार्दन यादव, स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में बेचन राम एवं श्रवण कुमार दास, फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में गिरानन्द कुमार, अररिया विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चन्द्र भूषण, जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में फरहत आरा बेगम, जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार के रूप में शगुफ्ता अजीम, स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विशाल कुमार राय एवं संजय कुमार विश्वास तथा जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सरफराज आलम, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन दल के उम्मीदवार के रूप में मोहम्मद मुर्शिद आलम, जनता दल (यूनाईटेड) के उम्मीदवार के रूप में मंजर आलम और सिकटी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में भोला प्रसाद सिंह, पीस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मो. साबिर आलम द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिला किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर