नरपतगंज से जन सुराज के जनार्दन यादव समेत दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा
अररिया फोटो:नरपतगंज से जन सुराज के जनार्दन यादव


अररिया 18 अक्टूबर(हि.स.)। फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय में फारबिसगंज और नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र का नामांकन पर्चा भरा जा रहा है।फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन जहां फारबिसगंज के निर्वाची पदाधिकारी हैं ,वहीं नरपतगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर अमित कुमार हैं।शनिवार को फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से जहां निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गिरानंद कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

वहीं नरपतगंज विधानसभा से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नरपतगंज से चार बार विधायक बने जनार्दन यादव सहित बेचन राम और श्रवण कुमार दास ने शनिवार को अपना नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार को दाखिल किया।

मौके पर जन सुराज के प्रत्याशी एवं नरपतगंज से चार बार विधायक रहे जनार्दन यादव ने कहा कि नरपतगंज की जनता का उन्हें शुरू से प्यार मिलता रहा है।नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र आज भी विकास से कोसों दूर है और यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।थाना से लेकर प्रखंड अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है।स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क,बिजली,पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की ग्रामीण इलाकों में भारी कमी है और इन्हें दूर करने के लिए लगातार संघर्ष करते रहे हैं।विश्वास है कि इस बार भी नरपतगंज की जनता का भरपूर सहयोग उन्हें मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर