Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 18 अक्टूबर(हि.स.)। अररिया में धनतेरस पर्व के मौके पर बाजारों में खरीददारी के लिए खरीददारों की भारी भीड़ बाजारों उमड़ी है।बाजारों में खरीददारों के साथ दुकानदारों की रौनक देखने को मिल रही है। गहनों, बर्तनों और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ है। महिलाएं सोने-चांदी के आभूषण खरीदने में व्यस्त हैं। शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर बाइक, स्कूटी,चार पहिया वाहन,ई रिक्शा और ऑटो के शोरूम को आकर्षक ढंग से सजाया गया।
दुकानदारों ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री बेहतर रहने की उम्मीद है। वहीं, महिलाएं सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी में व्यस्त रहीं। बाजारों में बढ़ी भीड़ के कारण पुलिस को अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी है।जिले में यातयात को सुचारु रखने के लिए व्यवस्था यातयात पुलिस ने संभाली है।
दो पहिया वाहनों की खरीददारी के लिए शोरूम में खरीददारों की भारी भीड़ है।वहीं बाजार में बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकानों में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।लोगों में धनतेरस की खरीददारी को लेकर भी खासा उत्साह है।दुकानों में खरीददारों को रिझाने के लिए गिफ्ट से लेकर कई तरह को छूट भी दी जा रही है,जिसका खरीददार फायदा उठा रहे हैं।
जेएम मोटर्स के मालिक अमित शर्मा ने बताया कि धनतेरस के मौके पर खरीददारों को हेलमेट के साथ गिफ्ट और अन्य समान दिए जा रहे हैं।उन्होंने बिक्री पर संतुष्टि व्यक्त की।वहीं होंडा और टीवीएस शोरूम में भी खरीददारों की भारी भीड़ वाहनों की खरीददारी के लिए उमड़ी हुई है।आसानी से लोन पर विभिन्न कम्पनियों के द्वारा वाहन की खरीददारी करने वालों को लोन पर बाइक दिया जा रहा है।इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में भी लोन पर महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स ग्राहकों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर