ऑटो की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत, दूसरा घायल गुस्साए ग्रामीणों ने किया एनएच सड़क जाम
अररिया फोटो:मौके पर पहुंचे एसडीपीओ जांच करते


अररिया 18 अक्टूबर(हि.स.)।

अररिया फारबिसगंज मुख्य मार्ग एनएच 27 पर सिमराहा थाना क्षेत्र के टावर चौक मानिकपुर स्थित आर्या मिशन स्कूल के समीप शनिवार को एक तेज़ रफ्तार ऑटो ने रॉन्ग साइड से आकर बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान रहिकपुर ठीलामोहन वार्ड संख्या 05 निवासी नारायण मंडल के 28 वर्षीय पुत्र दिलखुश मंडल के रूप में हुई है। वहीं, घायल 35 वर्षीय दीपक रजक ठीलामोहन वार्ड नंबर 02 रामानंद रजक के पुत्र हैं, जिन्हें इलाज के लिए नेपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए तीन घंटे तक फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इससे दोनों ओर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार, सिमराहा थानाध्यक्ष पुअनि प्रेम कुमार भारती मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी एवं पूर्व प्रमुख सुरेश पासवान ने भी पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की।

प्रशासन की पहल पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और सड़क जाम समाप्त हटाया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना करने वाला ऑटो पूर्णिया जिले के चंपानगर निवासी शहजाद अली का है। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर