प्रावि आदिवासी टोला मधुरा में दीपावली और छठ को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
अररिया फोटो:दीप का मानव श्रृंखला


अररिया, 18 अक्टूबर(हि.स.)।

फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में दीपावली और छठ पूजा को लेकर शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका अध्यक्षता प्रधान शिक्षक मिथिलेश कुमार सिंह ने किया।

बच्चों ने अपने अपने घरों से दीप लाए और विद्यालय को दीपों से सजाकर दीपमय कर दिया ।वहीं कुछ छात्रा ने रंग बिरंगे फूलों व रंगों से रंगोली बनाई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कुछ बच्चों ने छठ गीत पेश किया तो कुछ ने छठ गीतों पर डांस किया। फिर फोकल शिक्षक द्वारा सुरक्षित शनिवार का विषय पटाखों से होने वाले खतरों की जानकारी व सावधानियों के बारे में बच्चों को जानकारी दी।वहीं बच्चो के द्वारा दीप का मानव श्रृंखला बना कर कार्यक्रम का अंत किया ।

मौके पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यक कुमार राजीव रंजन, रंजीत कुमार मंडल, फोकल शिक्षक संजीत कुमार निगम, विद्यालय रसोइया लुखी देवी, आरती देवी,ललिता कुमारी,आंगनबाड़ी सेविका मीना टुडू, सैकड़ों बच्चे व अभिभावक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर