जोकीहाट विधानसभा: जनसुराज से पूर्व सांसद सरफराज आलम और एआईएमआईएम से मुखिया मुर्शीद आलम ने भरा नामांकन पर्चा
अररिया फोटो:मुर्शीद आलम समर्थकों के साथ


अररिया फोटो:जनसुराज के सरफराज आलम


अररिया 18 अक्टूबर(हि.स.)। जिले के हॉट सीट में से एक जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी से जहां पूर्व सांसद एवं पूर्व भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री मरहूम तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज आलम ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

वहीं एआईएमआईएम से मुखिया मुर्शीद आलम ने अपना नामांकन का पर्चा जोकीहाट निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया।अपने समर्थकों के साथ दोनों प्रत्याशी समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में आकर अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।राजद में लंबे समय तक रहने के बाद पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर उन्होंने राजद छोड़ दिया था।जिसके बाद उन्होंने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के समक्ष कुछ दिन पहले ही जनसुराज पार्टी का दामन थामा था।

2020 के जोकीहाट विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी के रूप में सरफराज आलम थे।वहीं उनके छोटे भाई शाहनवाज आलम को एआईएमआईएम ने अपना प्रत्याशी बनाया था और उस चुनाव में एआईएमआईएम प्रत्याशी के रूप में शाहनवाज आलम ने सरफराज आलम को पराजित किया था।हालांकि बाद में एआईएमआईएम के छह विधायकों में से पांच विधायकों ने पाला बदलकर राजद का दामन थाम लिया था। जिसके बाद शाहनवाज आलम राजद के करीबी हो गए और पिछले लोकसभा चुनाव में भी राजद आलाकमान ने सरफराज आलम के बजाय शाहनवाज आलम पर भरोसा जताया था और उन्हें कैंडिडेट बनाया था।इस विधानसभा चुनाव में भी शाहनवाज आलम राजद के प्रत्याशी घोषित हैं।

नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी सरफराज आलम ने कहा कि सीमांचल की राजनीति के धूरी मरहूम तस्लीमुद्दीन के साथ उन्होंने लंबे समय को व्यतीत करने का काम किया है।उन्हें राजनीति का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने कहा कि नामांकन से पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 48 चौपाल लगाकर समर्थकों और लोगों से राय शुमारी करने के बाद चुनावी अखाड़े में है।

वहीं एआईएमआईएम प्रत्याशी मुर्शीद आलम ने कहा कि यह जोकीहाट की तकदीर बदलने के लिए चुनावी अखाड़े में है। उन्होंने कहा कि 25 सालों से वह मुखिया हैं और मुखिया के तौर पर अपने पंचायत को एक आदर्श पंचायत बना रखा है।

उन्होंने कहा कि जोकीहाट पर 56 सालों से एक ही परिवार का कब्जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं से भी यह इलाका वंचित है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराया हुआ है।पिछले साल भी जोकीहाट की जनता ने एआईएमआईएम पर भरोसा जताया था और इस बार भी धोखा देने वाले को सबक सिखाएगी और एआईएमआईएम को विजयी बनाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर