Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 18 अक्टूबर(हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अररिया जिले की जीविका दीदियों के द्वारा लगातार जागरूकता से वजूद कार्यक्रम आयोजित किए जा यह हैं।इसी कड़ी में शनिवार को केंडल मार्च,रैली,मतदाता जागरूकता स्लोगन के माध्यम से डोर टू डोर यात्रा कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करना तथा लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करना है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार के दिशा निर्देश में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बड़ी संख्या में जीविका समूह की महिलाएँ सम्मिलित हो रही हैं। इस दौरान दीदियों ने हाथों में मोमबत्तियाँ और मतदाता जागरूकता से जुड़े नारे लिखे तख्तियाँ लेकर जनसमूह को मतदान के महत्व का संदेश दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर