आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रभूषण ने भरा नामांकन पर्चा
अररिया फोटो:नामांकन पर्चा दाखिल करते आप प्रवक्ता चंद्रभूषण


अररिया 18 अक्टूबर(हि.स.)। अररिया विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पूर्व उन्होंने मां खड़ेगेश्वरी देवी के मंदिर में माथा टेका और अपने 96 वर्षीय पिता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक डॉ. के.पी. सिन्हा से आशीर्वाद लिया।

नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी पुस्तक अरविंद केजरीवाल की विचारधारा को अपने साथ रखा, जिसे उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों और संघर्ष की प्रेरणा बताया। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सर्वश्री राजेश कुमार बहरदार, लखनलाल मंडल, मोहम्मद बेचन, मोहम्मद अतीक आलम, मोहम्मद वसी, गिरिजा देवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर