Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 18 अक्टूबर (हि.स.)। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक रियासी ने कॉलेज कैंपस में अपना वार्षिक खेल दिवस आयोजित किया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, टेबल-टेनिस और वॉलीबॉल का आयोजन किया गया। ये टूर्नामेंट 13 अक्टूबर से नॉकआउट प्रणाली के तहत इंटर-डिपार्टमेंट टूर्नामेंट के पूर्व शुरू हुए थे।
फाइनल मैचों में इंजीनियर अरुण बांगोटरा, प्रधानाचार्य मुख्य अतिथि रहे जिन्हें आयोजन समिति ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को खेलों में भाग लेने, फिट रहने और खेल भावना के साथ खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने छात्रों की उत्सुकता की सराहना की और टीमवर्क, धैर्य और नेतृत्व जैसे गुणों के विकास में खेलों की भूमिका पर जोर दिया।
बैडमिंटन में 56 छात्रों ने हिस्सा लिया। बॉयज फाइनल में दानीश भारद्वाज ने हर्ष देव सिंह को 2-0 से हराकर जीत दर्ज की। गर्ल्स फाइनल में विशाली देवी ने दर्शन देवी को 2-1 से हराया।
कैरम (बॉयज) में राष्ट्रपाल सिंह और चंदन विजेता बने जबकि माणिक संग्राल और अविनाश लाल रनर-अप रहे। कैरम (गर्ल्स) में मानवी और मेहक विजेता और निताशा व रीतिका रनर-अप रहीं।
शतरंज (बॉयज) में आयुष वर्मा ने जीत हासिल की, रनर-अप रहे मंकरण। शतरंज (गर्ल्स) में आर्टी विजेता और भारती रनर-अप रहीं। टेबल-टेनिस में मुकेश कुमार ने अमित संग्राल को हराया।
वॉलीबॉल टूर्नामेंट में पहले सेमीफाइनल में इलेक्ट्रिकल विभाग ने कंप्यूटर विभाग को 2-1 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में मैकेनिकल विभाग ने कंप्यूटर विभाग को 2-1 से मात दी। फाइनल में इलेक्ट्रिकल विभाग ने मैकेनिकल विभाग को 2-0 से हराकर चैंपियनशिप जीती।
खेल सचिव अजय डोगरा ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में कॉलेज के स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता