एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव ने खोला पार्टी के खिलाफ मोर्चा,कांग्रेस के हाथ टिकट बिक्री का आरोप
अररिया फोटो:राशिद अनवर


अररिया 18 अक्टूबर(हि.स.)।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन अर्थात एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव राशिद अनवर ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान पर अररिया विधानसभा का टिकट बेच देने का आरोप लगाया। अररिया से पार्टी की ओर से एकमात्र दावेदारी होने के बावजूद अररिया विधानसभा से इंजीनियर मंजूर को उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि जिन्होंने जिंदगी भर कांग्रेस का झंडा उठाया,पार्टी के आलाकमान ने उनके हाथ में टिकट बिक्री करने का काम किया।उन्होंने कहा कि उनके हक की हकमारी की गई।

अपने समर्थकों के साथ अपने आवास पर राशिद अनवर ने मीटिंग की और पार्टी की ओर से उनके साथ किए गए धोखा को लेकर रायशुमारी की।राशिद अनवर ने पार्टी में उनके अलावा कोई दावेदार नहीं था।कांग्रेस का दामन थामने वाले के हाथ से टिकट बेच दिया गया इंजीनियर मंजूर वर्षों तक कांग्रेस का झंडा ढोते रहे और पार्टी अपने दावों के विपरीत उनके हाथों में टिकट बेच देने का काम किया।

उन्होंने अपने को पार्टी के टिकट का सिंगल दावेदार करार दिया और कहा कि पार्टी के द्वारा सर्वे कराया गया था और उस सर्वे में भी उसका नाम था।पार्टी ने आखिर कैसा सर्वे कराया और सर्वे के नाम पर आमजनों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है।अपने दल के सिपाही को नजरअंदाज कर दूसरे दल के सिपाही को टिकट दे दिया गया।उन्होंने कहा कि बिहार में एआईएमआईएम के फाउंडर मेंबर में से पार्टी के साथ ग्यारह वर्षों तक वफादारी और ईमानदारी के साथ साथ निभाया।11 वर्षों के दौरान पार्टी के हरेक छोटे बड़े फैसले में साथ रहा और इस दौरान दो से तीन करोड़ रुपैया अपना खर्च कर बंजर पार्टी की भूमि को सींचने का काम किया। संघर्ष का साथी रहा।उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में अंतिम समय में पार्टी ने उन्हें सिंबल दिया।प्रचार में कोई स्टार प्रचारक नहीं आया।बावजूद इसके पहली दफा चुनाव लड़ते हुए तीसरे नंबर पर रहा।बावजूद इसके पार्टी के द्वारा उन्हें छला गया।

राशिद अनवर एआईएमआईएम के बिहार के फाउंडर मेंबर के साथ अररिया के जिलाध्यक्ष पद पर रहे हैं और पार्टी में वर्तमान समय में प्रदेश सचिव के पद पर हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर