दुष्कर्म व धर्मान्तरण मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार
दुष्कर्म एवं धार्मान्तरण मामले में गिरफ्तार  आरोपित का छाया चित्र


प्रयागराज, 18 अक्टूबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित घूरपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म एवं धर्मान्तरण मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपित महाराष्ट्र के नासिक जिले के गुलाब पार्क जफर नगर माले गाँव निवासी दिलशाद अहमद उर्फ मुन्ना पुत्र अब्दुल क्यूम है। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ घूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि 9 अक्टूबर एक पीड़ित की तहरीर पर एक अनाथ बच्ची को मुस्लिम व्यक्ति द्वारा काम दिलाने के बहाने एक वर्ष पहले बुलाकर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म एवं धर्मान्तरण कराया गया । इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 10 अक्टूबर को 2 आरोपित शाह आलम पुत्र जमील उर्फ कल्लू ,मुमताज अहमद पुत्र जमील उर्फ कल्लू , रहनुमा पत्नी शाह आलम को जेल भेज दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल