पूर्णिया में अभाविप का युवा शंखनाद सम्मेलन सम्पन्न, युवाओं से शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान
कार्यक्रम के दौरान की तस्वीर


काजल के दौरान की तस्वीर मंच पर बैठे अतिथि


पूर्णिया, 18 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) पूर्णिया द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शनिवार को ठाकुर रामेश्वर सिंह सभागार, थाना चौक में “युवा शंखनाद सह युवा मतदाता सम्मेलन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभाविप कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अभाविप की प्रांत सहमंत्री समीक्षा यदुवंशी रहीं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे विकसित बिहार के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए शत-प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा का वोट राष्ट्र निर्माण की दिशा तय करता है, इसलिए सभी को मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक रोशन राणा ने कहा कि विधानसभा चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, जिसमें युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर युवा की जिम्मेदारी है कि अपने घर और आसपास के सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि राष्ट्र निर्माण के लिए सही प्रतिनिधियों का चयन हो सके।

अभाविप विभाग संयोजक नीतीश निक्कू ने कहा कि “जिस ओर जवानी चलती है, उसे ओर जमाना चलता है।” उन्होंने कहा कि युवा ही देश के कर्णधार हैं, इसलिए उनकी दावेदारी और भागीदारी दोनों सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव को लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मनाएं और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में विस्तारक सह प्रांत खेलो भारत सहसंयोजक डॉ. निखिल कुमार, प्रांत कल्याण छात्रावास सहसंयोजक गणेश मुर्मू, जिला संयोजक दीपक चौधरी, साजन कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल कुमार, पूर्णिया नगर अध्यक्ष डॉ. नवनीत कुमार, नगर मंत्री आर्यन राज, नगर एसएफएस संयोजक रोहित कुमार, कार्यालय मंत्री भारत कुमार, विजय कुमार, दीपक योगी सहित जिलेभर से सैकड़ों अभाविप कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह