Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। हमीरपुर जिला के दूरस्थ गांव उटपुर से संबंध रखने वाली धाविका मनीषा कुमारी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी । कुमारी मनीषा का चयन अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। 24 अक्टूबर से रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में होने वाले दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के चार गुना 400 मी महिलाओं के वर्ग में मनीषा भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
हमीरपुर ज़िला के दूरस्थ गाँव उटपुर की रहने वाली मनीषा एक साधारण परिवार से संबंध रखती हैं। पिता रमेश चंद ट्रक ड्राईवर हैं और माता शीला देवी ग्राहिणी हैं। सामान्य परिवेश में पालकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धमक बिखेरने के क्रम में मनीषा ने कई बाधायों को झेला और सफलतापूर्वक पर किया हैं ।
चैंपियनशिप में भाग लेने से पूर्व हमीरपुर पहुंची मनीषा का एथलेटिक एसोसिएशन हमीरपुर ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल हमीरपुर में आयोजित एक गरिमा पूर्ण समरोह में मनीषा को कांगड़ा बैंक के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । एथलेटिक एसोसिएशन हमीरपुर ने मनीषा को ₹11000 नगद धनराशि देकर उनका प्रोत्साहन किया। इस अवसर पर एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज भारतीय ने मनीषा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत राष्ट्रीय टीम में चयन के ऊपर बधाई देते हुए कहा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनका प्रदर्शन भारत को पदक दिलाएगा ऐसी उम्मीद जिला के सारे खिलाड़ी वह करते हैं।
मनीषा का मानना हैं की इस अवसर को भुनाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेगी और भारत के लिए पदक जीत कर ही दिखयएगी। उन्होने इस अवसर पर ज़िला एथ्लेटिक्स संघ हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश का भी धन्यबाद किया हैं जिनहोने उसकी इस सफर में मदद की हैं। उन्होने अपने माता-पिता, गुरुजनों, सभी कोच साहिबन का विशेष आभार प्रकट किया हैं जिनके कारण वह आज इस मुकाम पर खड़ी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा