चार साल से फरार पांच हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
jodhpur


जोधपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। फलोदी की जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने देचू पुलिस थाना में दर्ज एक मामले में चार साल से फरार पांच हजार रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी गैंग बनाकर जानलेवा हमला करने के प्रकरण में वांछित था।

घटना 14 नवंबर 2021 को ग्राम ठाडिया में दिनेश बिश्नोई के घर आयोजित शादी समारोह में हुई थी। आपराधिक गैंग 0029 और 007 के सदस्यों ने आपसी रंजिश और दबदबा कायम करने के उद्देश्य से एक-दूसरे की गाडिय़ों को टक्कर मारी, तोडफ़ोड़ की और जानलेवा हमला किया था। तत्कालीन थानाधिकारी ने इस घटना पर प्रकरण दर्ज करवाया था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की थी। अब तक इस घटना में शामिल 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और वारदात में प्रयुक्त वाहनों को भी जब्त किया गया है। आरोपियों को अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया था।

प्रकरण में शेष आरोपियों की तलाश जारी थी। घटना में शामिल आरोपी चंद्रनगर लोहावट निवासी संतोष कुमार उर्फ एक्टर पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई करीब चार साल से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए जगह-जगह छिप रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी ने पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। सूचना पर जिला विशेष टीम फलोदी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष को दस्तयाब किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश