Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 18 अक्टूबर (हि.स.)। साइबर क्राइम थाना सिरसा पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रीकांत प्रधान निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम थाना प्रबंधक उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र ने शनिवार को बताया कि शिकायतकर्ता डॉ. पंकज गुप्ता निवासी सिरसा ने थाना साइबर क्राइम थाना में शिकायत दी कि उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में जोडक़र तथा कथित ऐप के माध्यम से निवेश के लिए प्रेरित किया गया। ग्रुप संचालकों ने स्वयं को सेबी से मान्यता प्राप्त बताकर भरोसा दिलाया और विभिन्न बैंक खातों में लगभग 3.30 लाख रुपए की राशि निवेश के नाम पर ठग ली गई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्जकर जांच आरंभ की और पाया कि बैंक रिकॉर्ड से यह पुष्टि हुई कि शिकायतकर्ता की राशि इंडसइंड बैंक खाता में गई, जिसका खाता धारक आरोपी श्रीकांत प्रधान पाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने साइबर ठगी के अपराध को स्वीकार किया।
पुलिस ने डबवाली शहर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम क्षेत्र से एक युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी राजपाल ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान देवेंद्र के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस गश्त व चेकिंग के दौरान गोल चौक से सिरसा रोड पर जा रही थी। इसी दौरान गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम के नजदीक एक युवक खड़ा दिखाई दिया जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5 ग्राम 56 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है, वहीं आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान गहन पूछताछ कर इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma