न्यायलय परिसर की छठी मंजिल से महिला स्टेनोग्राफर ने संदिग्ध हालातों में कूदकर की आत्महत्या
घटनास्थल का जायजा लेते पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता व अन्य का छायाचित्र


कानपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर के न्यायालय परिसर की छठी मंजिल से महिला स्टेनोग्राफर ने शनिवार काे संदिग्ध परिस्थितियों में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल स्वयं जांच के लिए मौके पर पहुंचे।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि मृतक की पहचान घाटमपुर थाना क्षेत्र के कोटरा मकरंदपुर की रहने वाली नेहा संखवार (30) के रूप में हुई है। वह सिविल जज सीनियर कोर्ट में स्टेनो और बर्रा में किराए के मकान में रहती थी। उसके पिता गोविंद प्रसाद फतेहपुर में कानूनगो हैं। भाई भानूप्रताप दरोगा, जो इटावा में तैनात है। छोटी बहन अभी पढ़ाई कर रही है। शनिवार काे नेहा संदिग्ध परिस्थितियों में कानपुर के न्यायालय परिसर की छठी मंजिल से कूद गई।

पुलिस अन्य लोगों से गहनता से पूछताछ कर रही है। जबकि फोरेंसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य भी एकत्रित किये हैं। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मृतका के मोबाइल और निजी दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। मृतका के नाना जय प्रकाश संखवार ने बेटी के साथ हैरेशमेंट का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि नेहा बीते कुछ समय से मानसिक रूप से काफी परेशान रहती थी। इसलिए उसने यह कदम उठाया है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर विवेचना जारी है। फिलहाल मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल की जा रही है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप