Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 18 अक्टूबर (हि.स.)। कश्मीर में युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने और उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए आर्मी की 44 राष्ट्रीय राइफल्स ने कैशमीयर फाउंडेशन के सहयोग से क्षेत्रीय स्तर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया।
कार्यक्रम में स्थानीय युवाओं ने बड़ी भागीदारी और उत्साह दिखाया जो घाटी में खेलों के बढ़ते क्रेज को दर्शाता है। उद्घाटन मैच दो ऊर्जा से भरपूर टीमों के बीच खेला गया जिसने टूर्नामेंट की रोमांचक शुरुआत की।
उद्घाटन समारोह में दर्शकों की उत्साही तालियों और प्रोत्साहन के बीच खिलाड़ियों ने अपने कौशल, टीमवर्क और खेल भावना का प्रदर्शन किया। मौके पर आर्मी और कैशमीयर फाउंडेशन के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतिभागियों को खेलों में निरंतर समर्पण और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
इस तरह के आयोजन न केवल युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि सेना और स्थानीय समुदाय के बीच सद्भाव, एकता और विकास को भी मजबूत करते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता