Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 17 अक्टूबर (हि.स.)। एसएमजेएन पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड क्रॉस के स्वयंसेवियों सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने मां गंगा की स्वच्छता एवं अविरलता के लिए कॉलेज से गोविंदपुरी घाट तक एक जन जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर मां गंगा की स्वच्छता गोविंद घाट और परशुराम घाट पर श्रमदान किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील बत्रा ने कहा कि मां गंगा भारतवर्ष की संस्कृति और सभ्यता की पहचान है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नदी गंगा का पारिस्थितिकीय संतुलन के साथ-साथ देश में सामाजिक और आर्थिक योगदान भी रहा हैं।
हरिद्वार के प्रथम मेयर मनोज गर्ग ने बताया कि आज मां गंगा की स्वच्छता और अविरलता को बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्र छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। हमें आने वाली पीढियों के लिए मां गंगा का संरक्षण करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रो जेसी आर्य,डॉ नलिनी जैन,प्रो.विनय थपलियाल,डॉ शिव कुमार चौहान,डॉ. मनोज कुमार सोही,वैभव बत्रा,दिव्यांश शर्मा,डॉ.मोना शर्मा,डॉ.लता शर्मा,डॉ.विनीता चौहान,डॉ रेनू सिंह,डॉ.आशा शर्मा,डॉ.सरोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला