Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 17 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा सौलीखड्ड द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से आज गाँव मझवाड़ में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सेवाओं, बचत योजनाओं और डिजिटल लेनदेन की सुविधाओं से जोड़ना रहा। शिविर में बैंक प्रबंधक धनेश्वरु और सहायक प्रबंधक अनिल धरवाल ने उपस्थित ग्रामीणों को बैंक की विभिन्न ऋण एवं बचत योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने डिजिटल बैंकिंग, हिमपेसा, सर्वत्र कार्ड और सेफ एटीएम पिन के सुरक्षित उपयोग के बारे में भी प्रतिभागियों को जागरूक किया। कार्यक्रम में मझवाड़ सोसायटी के सचिव जगदीश चंद ने भी भाग लिया। शिविर के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैंक अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के उपाय भी बताए और सतर्क रहने का आग्रह किया। शिविर में 60 से अधिक लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम का लाभ उठाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा