Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का साधन हैं, बल्कि ये आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की भावना को भी मजबूत करते हैं। इस भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, खिलाड़ियों, नागरिकों, एनसीसी, सिविल डिफेंस और पुलिस रिक्रूट्स द्वारा किये गए सहयोग के लिए तारीफ के हकदार हैं। यह बातें शुक्रवार को सांसद रमेश अवस्थी ने कही।
सांसद खेल महोत्सव-2025 का शुभारंभ ग्रीन पार्क स्टेडियम से एक भव्य वॉकथॉन रैली के साथ हुआ। इस रैली को सांसद रमेश अवस्थी और इंग्लैंड के वेलिंगबरो शहर के मेयर राज मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ग्रीन पार्क स्टेडियम से शुरू होकर सरसैया घाट चौराहे से होते हुए नानाराव पार्क पर जाकर समाप्त हुई।
रैली में करीब पांच हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एंड गाइड्स, युवक और महिला मंगल दल, पुलिस विभाग, सिविल डिफेंस, स्कूली छात्र-छात्राएं और विभिन्न खेल संगठनों के खिलाड़ी शामिल थे। इस रैली के माध्यम से शहर में खेलों के प्रति जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।
सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि इस महोत्सव के तहत एक नवंबर से 25 दिसंबर तक विधानसभा स्तर पर कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, जूडो, बैडमिंटन, भारोत्तोलन और एथलेटिक्स सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। ये प्रतियोगिताएं सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में होंगी। विधानसभा स्तर पर विजेता खिलाड़ी सांसद खेल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे, और वहां से विजयी प्रतिभागी जोनल और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
रैली के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि सांसद खेल महोत्सव-2025 के शुभारंभ के बाद एक नवंबर से 25 दिसंबर तक विधानसभा स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें विभिन्न आयु वर्गों—सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर—के खिलाड़ियों के बीच कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, जूडो, बैडमिंटन, भारोत्तोलन और एथलेटिक्स जैसे खेलों में मुकाबले होंगे। विधानसभा स्तर पर विजयी खिलाड़ी सांसद खेल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे, और वहां से विजेता जोनल और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप