मास्केट हथियार और 40 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
मास्केट हथियार और 40 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


कटिहार, 17 अक्टूबर (हि.स.)। जिला के कुर्सेला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक मास्केट हथियार और 40 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश्वरी मंडल (45 वर्ष) पिता किशन मंडल ग्राम शेरमारी वार्ड नंबर 10 थाना कुर्सेला जिला कटिहार का निवासी है।

पुलिस ने बताया कि छापामारी के दौरान कमलेश्वरी मंडल पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे तत्परता से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक मास्केट हथियार, एक जिंदा कारतूस और 40 लीटर देशी शराब बरामद किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह