अलीपुरद्वार में फंदे से लटका मिला महिला का शव
अलीपुरद्वार में फंदे से लटका मिला महिला का शव


अलीपुरद्वार, 17 अक्टूबर (हि. स.)। अलीपुरद्वार में शुक्रवार सुबह एक फॉरेस्ट रेंजर के घर से एक महिला का लटका शव बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसर मृत महिला की पहचान शिल्पी दे सरकार के रूप में हुई है। उनके पति सजल दे गारुमारा नेशनल पार्क में रेंजर पद पर तैनात हैं। दंपती की 12 वर्षीय एक बेटी है।

सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को दंपती की शादी की सालगिरह थी। शिल्पी अपने पति के घर लौटने का इंतजार कर रही थीं, लेकिन रात 12 बजे तक सजल घर नहीं लौटे। उदासी और अवसाद में घिरकर शिल्पी ने घर में आत्महत्या कर ली।

शुक्रवार सुबह घर की नौकरानी जब काम करने पहुंची तो शिल्पी का शव झूलता हुआ देखा। उसने तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी। खबर मिलते ही सजल घर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रारंभिक जांच में पुलिस का अनुमान है कि शिल्पी ने अवसाद और निराशा में यह कदम उठाया। सजल ने बताया कि उन्हें अचानक राष्ट्रीय उद्यान से हाथी मृत्यु की खबर मिली थी, जिसकी वजह से वे समय पर घर नहीं लौट सके। सजल ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि स्थिति इतनी गंभीर हो सकती है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय