लखनऊ चिड़िया घर के पास तेज आवाज वाले पटाखे न जलाएं : जू निदेशक
चिड़ियाघर


लखनऊ, 17 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (चिड़ियाघर) की निदेशक आदिति शर्मा ने स्थानीय लोगों से वन्य जीवों के हित में तेज आवाज वाले पटाखे नहीं जलाने की अपील की है। उन्हाेंने सभी से अनुरोध किया है कि ईको ग्रीन दीपावली मनायें और पर्यावरण को स्वस्थ बनाये रखने में सहयोग करें।

निदेशक ने शुक्रवार को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी आम-जनमानस से अपील की, कि दीपावली पर तेज आवाज वाले पटाखे न फाेड़े। राकेट व ऐसे पटाखे जो ऊपर जाकर फटते हों, न जलायें। ऐसे पटाखों से आपके पड़ोसी वन्यजीवों को हानि पहुंचने का खतरा है। यदि जलायें भी तो कम आवाज के पटाखे हों। ज्यादा पटाखे, फुलझड़ी आदि चलाने से पर्यावरण में प्रदूषण तो फैलता ही है साथ ही आपके आस-पास रह रहे प्राणि उद्यान के वन्यजीवों को भी परेशानी होती है।

यह वन्यजीव आपके हैं। इनको स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। आप सभी से अनुरोध है कि ईको ग्रीन दीपावली मनायें और पर्यावरण को स्वस्थ बनाये रखने में सहयोग करें। वन्य जीवों एवं पर्यावरण को सुरक्षित एवं संतुलित रखने के लिए हम सभी पटाखे व शोरगुल रहित दीपावली मनायें, जिससे हमारे वन्य जीव एवं पर्यावरण सुरक्षित रहेंगे और ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण भी नियंत्रित रहेगा।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक