मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण हेतु प्रारूप प्रकाशित पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों में दावे व आक्षेप 27 अक्तूबर तक आमंत्रित
मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण हेतु प्रारूप प्रकाशित पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों में दावे व आक्षेप 27 अक्तूबर तक आमंत्रित


मंडी, 17 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला मंडी के विकास खंड निहरी की ग्राम पंचायत झुंगी, बैहली दुमट, बोई और शेगल के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां 1 अक्तूबर की अर्हता तिथि को मानते हुए प्रारूप में प्रकाशित कर दी गई हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि इन सूचियों पर दावे और आक्षेप 18 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक आमंत्रित किए गए हैं। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रतियां उपायुक्त कार्यालय मंडी, पंचायत समितियों, जिला परिषद मंडी और संबंधित ग्राम पंचायतों में निशुल्क निरीक्षण के लिए कार्यालय समय में उपलब्ध रहेंगी। जो व्यक्ति नाम जुड़वाने, संशोधन या हटाने के संबंध में दावा या आक्षेप करना चाहता है, वह निर्धारित प्रपत्र पर संबंधित खंड विकास अधिकारी को स्वयं, अभिकर्ता के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेज सकता है, बशर्ते आवेदन 27 अक्तूबर तक पहुंच जाए। निर्धारित प्रपत्र ग्राम पंचायतों और संबंधित अधिकारियों के कार्यालयों में निशुल्क उपलब्ध हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा