Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली के उप महापौर जय भगवान यादव ने शुक्रवार को किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ढलाव घर से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मशीन से कूड़ा उठाने के बाद बचा हुआ कचरा भी पूरी तरह से साफ किया जाए। इस मौके पर उन्हाेंने स्थानीय निवासियों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
उप महापौर ने मुबारकपुर डबास स्थित निगम विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि विद्यालय का मैदान सड़क से नीचा होने के कारण बरसात के समय जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को मैदान का स्तर सड़क के बराबर या ऊपर करने के निर्देश दिए।
उन्हाेंने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में निगम दिल्लीवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
निरीक्षण के दौरान रोहिणी क्षेत्र की उपायुक्त रिशिता गुप्ता, निगम अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी