नगर निगम के दीये से गुलजार होगी निषाद बस्ती
महापौर ने लोगों के घरों तक जाकर वितरित किया तेल व दिया


- महापौर ने लोगों के घरों तक जाकर वितरित किया तेल व दीया

अयोध्या, 17 अक्टूबर (हि.स.)। निषाद बस्ती दीपोत्सव के मौके पर नगर निगम के दीये से गुलजार होगी। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर निगम की टीम के साथ गुप्तारघाट पर दीपोत्सव के मद्देनजर धीरे व तेल के साथ लोगों को शर्ट वितरित किया।

उन्होंने निर्मली कुंड जाकर दीपोत्सव की सामग्री लोगों को भेंट की। इस मौके पर पार्षद अनुज दास, पार्षद प्रतिनिधि रीशू पांडे, अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर, राममिलन निषाद, नीलम जायसवाल, श्याम लाल निषाद, वीरेंद्र वर्मा, रिंकू निषाद, राकेश निषाद, वासुदेव निषाद आदि मौजूद रहे।

महापौर ने कहा, केंद्र की नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कोशिश हर घर में उजाला लाने की है। उन्होंने कहा कि नगर निगम उनकी उम्मीदों के अनुरूप जरूरतमंदों के लिए हर वक्त खड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय