लक्ष्मणझूला में निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गिरा युवक, तलाश जारी
निर्माणधीन बजरंग सेतु से गिरे हुए युवक की तलाश करती एसडीआरएफ व पुलिस


पौड़ी गढ़वाल, 17 अक्टूबर (हि.स.)। लक्ष्मणझूला स्थित निर्माणाधीन बजरंग सेतु से गिरा एक युवक लापता हो गया। पुलिस व एसडीआरएफ लापता युवक की खोजबीन में जुटी हुई है।

थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैंथवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि लक्ष्मण झूला स्थित निर्माणाधीन बजरंग सेतु से एक व्यक्ति गंगा जी में गिर गया है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर रेस्क्यू उपकरणों के साथ पहुंचा। इस दौरान घटना के बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला कि हेमंत सोनी पुत्र स्वर्गीय आनंद सोनी उम्र 31 वर्ष निवासी कटवारिया सराय हौज खास दिल्ली, अमित सोनी पुत्र विनोद सोनी निवासी उपरोक्त और अक्षत सेठ सन ऑफ़ अरविंद सेठ निवासी उपरोक्त दिल्ली से घूमने के लिए लक्ष्मण झूला आए थे जो निर्माणधीन पुल के बंद किए गए रास्ते के बंद टिन हटाकर पुल में कांच वाले रास्ते से जाने लगे तो अचानक हेमंत सोनी पुल से नीचे गिर गया। पुल पर अभी कांच की फेंसिंग भी आधे तक हुई है। जिससे यह घटना हुई है।

थानाध्यक्ष ने बताया िक एसडीआरएफ यूनिट और पुलिस बल के साथ लापता युवक की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। थाना स्तर पर तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर लापता युवक की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह