Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका इन दिनों सरकारी शटटाउन से जूझ रहा है। शटडाउन के 15 दिन गुजर गए। इस दौरान सीनेट ने नौ बार संकट से उबारने के लिए प्रयास किए। सीनेट ने बुधवार को भी सरकार को वित्त पोषण देने के लिए सदन से पारित रिपब्लिकन पार्टी के विधेयक को पारित कराने में विफल रही। सीनेट में गुरुवार को फिर एक बार कोशिश होगी।
सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सीनेट में बुधवार को मतदान में डेमोक्रेट्स का कोई अतिरिक्त समर्थन नहीं मिला। डेमोक्रेट्स स्वास्थ्य सेवा कर क्रेडिट के विस्तार की मांग कर रहे हैं। रिपब्लिकन को पांच और सीनेटरों को अपने पक्ष में करने के लिए राजी करना होगा। इस बीच ट्रंप प्रशासन ने अप्रयुक्त अनुसंधान और विकास निधि से सैन्य कर्मियों को वेतन का भुगतान करने की तैयारी की है।
गुरुवार को दसवीं बार मतदान
इस पर प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने चेतावनी दी कि यह अस्थायी समाधान है और अगर शटडाउन जारी रहा तो सैनिकों को महीने के अंत में अगला वेतन नहीं मिल पाएगा। सीनेट के बहुमत नेता जॉन थून ने कहा कि वह गुरुवार को पेंटागन को वित्तपोषित करने के लिए साल भर के विनियोग विधेयक को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। इसमें अन्य वित्त पोषण विधेयक भी शामिल हो सकते हैं। इस विधेयक को पारित होने के लिए 60 मतों की आवश्यकता होगी। मतदान सुबह 10 बजे होगा। बताया गया है कि सीनेट रिपब्लिकन फंडिंग बिल पर 10वीं बार मतदान करेगी।
काश पटेल ने ट्रंप का आभार जताया
एफबीआई निदेशक काश पटेल ने बुधवार को घोषणा की कि ट्रंप प्रशासन ने सरकारी शटडाउन के बावजूद एफबीआई एजेंटों को भुगतान जारी रखने का फैसला किया है। यह फैसला इसलिए खास है कि लगभग सभी संघीय कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है। काश पटेल ने ओवल ऑफिस पहुंचकर राष्ट्रपति ट्रंप का इसके लिए आभार भी जताया। उन्होंने राष्ट्रपति से कहा, एफबीआई की ओर से हम आपके बहुत बड़े ऋणी हैं। इससे पहले
व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि शटडाउन के दौरान सेना को भुगतान करने के लिए अप्रयुक्त धन का उपयोग किया जाए।
सैनिकों को वेतन का भुगतान
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि सैन्य कर्मियों को वेतन न देना सैन्य तत्परता और सशस्त्र बलों की राष्ट्र की रक्षा और बचाव करने की क्षमता के लिए एक गंभीर और अस्वीकार्य खतरा प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से बचने के लिए ऐसा करना जरूरी है। सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि पेंटागन वेतन भुगतान के लिए अप्रयुक्त अनुसंधान और विकास निधि का उपयोग कर रहा है।
संघीय न्यायाधीश ने दिया दखल
सरकारी शटडाउन पर सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी जिला न्यायाधीश सुसान इल्स्टन ने कहा कि नौकरी में कटौती राजनीति से प्रेरित प्रतीत होती हैं और बिना सोचे-समझे की जा रही हैं। यह ऐसी मानवीय कीमत है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने नौकरियों में कटौती पर रोक लगाने के लिए एक अस्थायी निरोधक आदेश भी जारी किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद