Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसना के आइसीटी लैब से कंंप्यूटर उपकरण चोरी मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उदभेदन कर दिया है। पुलिस ने कम्प्यूटर उपकरण चुराने के लिए चोरी किए गए ऑटो कांड का भी खुलासा किया है। कम्प्यूटर उपकरण को सरकारी शौचालय से बरामद किया गया है।
इस सिलसिले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपित हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। एसपी रीष्मा रमेशन ने बुधवार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
एसपी के अनुसार 13 अक्टूबर की रात बसना में गोविंद राम का ऑटो चोरी हो गया था। इसी रात उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसना के लैब रूम से कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरण भी चोरी हो गई। संदेह के अधार पर अभय कुमार राम बसना और दीपरंजन पांडेय उर्फ छोटू पांडेय रजहारा को पकड़ा गया।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि आयुष पांडेय उर्फ चांसी बसना और आयुष कुमार तिवारी तोलरा-रेहला के साथ मिलकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसना के लैब रूम से कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरणों की चोरी करने की योजना बनायी। 13 अक्टूबर की रात में सबसे पहले गोविंद राम-बसना के ऑटो (जेएच 03 एच 1264) की चोरी की। ऑटो लेकर स्कूल पहुंचे और लैब रूम से कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरण चोरी करके उसी ऑटो से लौट गए और आयुष पांडेय उर्फ चांसी के घर के पास बने सरकारी शौचालय में छुपा दिया।
दोनों आरोपितों की निशानदेही कम्प्यूटर उपकरण और ऑटो बरामद किया गया। गिरफ्तार दीपरंजन पांडेय ऑटो चोरी करने में दो बार और रंगदारी के मामले में एक बार जेल जा चुका है।
क्या-क्या मिला
पुलिस ने ऑटो के अलावा 10 मॉनिटर, 7 कीबोर्ड, एक सीपीयू, एक प्रिंटर, एक स्टेब्लाइजर, 8 बैट्री बरामद की गयी।
गिरफ्तार करनेवाली टीम में पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान, पुअनि सुबोध कुमार, अनिल कुमार चौधरी, सअनि सोमप्रकाश, योगेन्द्र प्रसाद और जवान शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार