Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के पांकी विधानसभा की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू की अध्यक्षता में बुधवार को जिला आपूर्ति कार्यालय कक्ष में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर, मनातू, तरहसी, नीलांबर पितांबरपुर, सतबरवा एवं पांकी के साथ प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में सभी लोगों को आयोग की ओर से मतदाता गहन पुनरीक्षण से संबंधित प्राप्त दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।
किस्कू ने बताया कि आयोग के निर्देश पर मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत सभी मतदाताओं को मतदाता सूची 2003 के आधार पर कैटेगरी ए, बी, सी, डी और ई में विभेदित करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में किसी भी मतदाता का नाम नहीं छूटना चाहिए। बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक हाउस टू हाउस सर्वे कर प्रतिवेदन समय पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को अपने स्तर से कार्यालय के सभी ऑपरेटर, वीएलई, पंचायत सचिव को निर्देशित कर कार्य कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर छोटी से छोटी लापरवाही न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार