Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 15 अक्टूबर (हि.स.)। अंडर 16 बालक एवं बालिका वर्ग की फाइनल मुकाबले में बुधवार को शिवडेल पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में आल ओवर चैंपियन डी.ए.वी हरिद्वार बना।
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि चैंपियनशिप में बालक वर्ग में मुख्य मुकाबला डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार एवं एंजेल्स एकेडमी बहादराबाद के बीच खेला गया, जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार ने 57-37 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। इसके पश्चिम बालिका वर्ग का फाइनल मैच डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार एवं आचार्यकुलम के बीच खेला गया, जिसमें कड़े मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल हरिद्वार की टीम ने 42-32 से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया और ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि महापौर किरण जैसल ने कहा कि भारत ने पिछले कुछ सालों में खेल के क्षेत्र में खूब प्रगाति की है। भारत ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए भी दावेदारी पेश की है। भारतीय खिलाड़ी भी दुनिया के हर कोने में तिरंगा लहरा रहे हैं। भारत सरकार ने भी खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रम चलाकर प्रतिभाशाली युवाओं की खोज की है। अब प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने भी खेल को बढ़ावा देने का काम किया है।
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, धैर्य, अनुशासन व टीम भावना भी सिखाता है। उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद उत्तराखंड तेजी से खेलभूमि के रूप में अग्रसर है।
समापन समारोह में शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी, उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी, शिवडेल स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार बंसल, नित्यम पुरी, गिरीश घिल्डियाल, मनोरम शर्मा, लक्ष्य शर्मा, आलोक चौधरी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला