Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 15 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित युवा आपदा मित्र योजना के अंतर्गत चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठवें दिवस में आज गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम द्वारा प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ. नरेश चौधरी एवं डॉ. प्रीति तिवारी ने प्रतिभागियों को आपात स्थिति में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के सही तरीकों के बारे में बताया। साथ ही, सीपीआर की प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को जीवन रक्षक उपायों से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षकों ने बताया कि समय पर दिया गया सही प्राथमिक उपचार किसी भी व्यक्ति के जीवन को बचाने में अत्यंत सहायक सिद्ध हो सकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार का अभ्यास किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक मास्टर ट्रेनर श्री मनोज कंडियाल, तथा रेड क्रॉस सोसाइटी से डॉ. शुभम पंत, डॉ. रोहन, कृतिका शुक्ला, अर्चिता एवं डॉ. संजीव यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला