Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 15 अक्टूबर (हि.स.)। हरिद्वार से आरम्भ हुई जूना अखाड़े की छड़ी यात्रा ने आज बद्रीनाथ धाम में पूजा अर्चना व भगवान बद्रीनाथ के दर्शनों के साथ केदार खंड गढ़वाल मंडल का प्रथम चरण का समापन कर लिया है। अब पवित्र छड़ी कुमायूं मंडल मानस खंड के लिए रवाना हो गई है।
आज सवेरे पवित्र छड़ी भगवान बद्रीनाथ के दर्शनों के लिए नागा संन्यासियों के जत्थे के साथ हर-हर महादेव के जय घोष के साथ बद्रीनाथ धाम पहुंची। मार्ग में मौजूद हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र छड़ी के दर्शन किए व पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया।
यात्रा के मीडिया प्रभारी गोपाल रावत ने बताया कि बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर राजस्व निरीक्षक श्री डिमरी, कानूनगो रमेश चंद्र पटवारी श्री बिष्ट तथा बद्रीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों व पंडों ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना के पश्चात बद्रीनाथ धाम के गर्भ ग्रह में स्थापित किया। नागा संन्यासियों ने पवित्र छड़ी व भगवान बद्रीनाथ के दर्शनों के साथ-साथ पूजा अर्चना की तथा देश व प्रदेश में सुख शांति और समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व पवित्र छड़ी ने जोशीमठ में नरसिंह मंदिर में पूजा अर्चना की व नगर की परिक्रमा करते हुए जगतगुरु शंकराचार्य के मठ पूजा अर्चना के लिए पहुंची, जहां से तहसीलदार महेंद्र आर्य कानूनगो रमेश चंद्र राजस्व निरीक्षक आशीष भट्ट ने पवित्र छड़ी का स्वागत करते हुए उसे भविष्य बद्री के दर्शनों के लिए रवाना किया। भविष्य बद्री मंदिर पहुंचने पर मुख्य पुजारी पंडित पंकज खंडवाल ग्राम प्रधान व मंदिर समिति के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत ने सैकड़ो ग्रामीणों के साथ छड़ी का स्वागत किया पवित्र छड़ी ने भविष्य बद्री भगवान के दर्शन किए व पूजा अर्चना की।
बताया की पवित्र छड़ी ने अपने प्रथम चरण में केदार खंड गढ़वाल मंडल की यात्रा संपन्न कर ली है। अपने प्रथम चरण में पवित्र छड़ी ने चारों धाम के दर्शनों के साथ-साथ पौराणिक तीर्थ धारी देवी मंदिर, त्रिजुगी नारायण, गुप्तकाशी, पांडुकेश्वर मंदिर, अनसूया मंडल, विष्णु प्रयाग आदि के दर्शन व पूजा अर्चना की। अब यह छड़ी कर्ण प्रयाग से कुमायूं मंडल मानस खंड के द्वितीय चरण की यात्रा प्रारंभ करेगी और ओम पर्वत आदि कैलाश पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला