Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्व मेदिनीपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)।
बुधवार सुबह पूर्व मिदनापुर जिले के हल्दिया में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक यात्री ऑटो को तेज रफ्तार तेल टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान रंजना प्रमाणिक (45) और सुरेश मंडल (59) के रूप में हुई है। रंजना प्रमाणिक हल्दिया के नंदीग्राम के गांगड़ा इलाके की रहने वाली थीं, जबकि सुरेश मंडल विष्णु रामचक क्षेत्र के निवासी थे।
जानकारी के अनुसार, हादसा हल्दिया के रानीचक इलाके में हुआ। बताया गया कि सात यात्रियों से भरा एक ऑटो सिटी सेंटर की ओर जा रहा था, तभी उलालपुर दिशा से आ रही एक तेल टैंकर ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
तीन यात्रियों को गंभीर हालत में तमलुक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही हल्दिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में लंबे समय से बेपरवाह वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस सड़क पर यातायात नियंत्रण और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता