Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। आगामी नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार घोसीराम माझी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने यह नामांकन संबंधित निर्वाचन अधिकारी के समक्ष ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भरा।
घासीराम माझी ने 2024 के विधानसभा चुनाव में निर्दल उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्हें लगभग 51,000 मत प्राप्त हुए थे, जिसमें स्थानीय जनजातीय संगठनों का मजबूत समर्थन मिला था।
2024 के चुनाव में माझी कांग्रेस टिकट के प्रमुख दावेदारों में शामिल थे, लेकिन उस समय उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। पार्टी ने तब अपने तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष शरत पटनायक को उम्मीदवार बनाया था।
नुआपड़ा उपचुनाव आगामी 11 नवंबर को आयोजित किया जाएगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर निर्धारित की गई है।
यह उपचुनाव सत्तारूढ़ बीजद (बीजेडी) के विधायक और पूर्व मंत्री राजेन्द्र ढोलकिया के निधन के कारण आवश्यक हुआ है। ढोलकिया, जो नुआपड़ा से चार बार विधायक रहे, का निधन 8 सितंबर 2025 को 69 वर्ष की आयु में हुआ था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो