केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को जयंती पर दी श्रद्धांजलि


भुवनेश्वर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत रत्न, मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें नमन किया।

धरमेन्द्र प्रधान ने अपने सोशल मीडिया संदेश में लिखा, “असाधारण शिक्षक, उत्कृष्ट वैज्ञानिक, जनता के राष्ट्रपति और भारत के मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर सादर नमन। वे एक दूरदर्शी नेता और सच्चे राजनेता थे, जिनका जीवन, आदर्श और उपलब्धियां आज भी युवाओं को प्रेरित करती हैं। आइए, हम सभी एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए उनसे प्रेरणा लेते रहें।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो