दिव्यांगों का समाज में आत्मसम्मान बढ़े : डॉ. आशी खुराना
सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान में धूमधाम से मनाया गया वाइट केन


मुरादाबाद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान में बुधवार को वाइट केन दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में 12 लाभार्थियों को डॉ. वीनू मान द्वारा वाइट केन डोनेट की गई। इस अवसर पर संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ. आशी खुराना ने सभी दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन लोगों में जागरूकता लाने के लिए ही मनाया जाता है, जिससे कि दिव्यांग लोगों को एक आजादी भरा जीवन मिले और समाज में उनका आत्मसम्मान बढ़े। संस्थान के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मयंक, डॉ. रुहीन, डॉ. इशा एवं डॉ. हिमांशु कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

दिव्यांग लाभार्थी विनोद ने कहा कि यह छड़ी मेरा सहारा है, यह मुझे न केवल सड़क पर आगामी खतरों से बचाती है बल्कि मेरे आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है। दिव्यांग लाभार्थी सुमित ने बताया कि वह काफी लंबे अरसे से दृष्टि बाधा से गुजर रहा है जिसके कारण उसे कई ठोकरें खानी पड़ी है परंतु व्हाइट केन के माध्यम से और उसके सेंसर की मदद से उसे सड़क पर चलने में आसानी होती है एवं पहले से सड़क पर पड़े व्यवधान का ज्ञान हो जाता है, जिससे वह स्वयं को बचा लेता है। साथ ही सड़क चलते लोगों को भी छड़ी देखकर यह भान हो जाता है कि सामने वाला व्यक्ति दृष्टिबाधित है जिससे कि वह उसे स्वतंत्र रूप से चलने में सहायता कर पाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल