Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उरई, 15 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन में पुलिस ने मंगलवार की रात एक मुठभेड़ में दो अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ रामपुरा थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि यह बदमाश इलाके में चोरी की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें घेरा। जब पुलिस ने उन्हें घेरा, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली लगाई। पुलिस ने घायल बदमाश समेत दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों प्रमोद और जय सिंह के कब्जे से पुलिस ने अवैध बंदूक, कारतूस और उनकी एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गए दोनों बदमाश टप्पेबाजी (छीन-झपट), लूट और चोरी जैसे मामलों में शामिल पाए गए हैं। उनके खिलाफ जालौन और आसपास के इलाकों में एक दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। जालौन के एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था कायम रखने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा