बीरभूम में रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, दो एएसआई निलंबित
बीरभूम में रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, दो एएसआई निलंबित


कोलकाता, 15 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मोहम्मदबाजार थाना क्षेत्र के दो सहायक उपनिरीक्षकों (एएसआई) को ट्रक मालिकों से वसूली करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेते हुए वीडियो जारी किया।

संगठन के अध्यक्ष अनस अहमद ने मंगलवार को आरोप लगाया था, हमारे ट्रक मालिक पुलिस की वसूली और अत्याचार के शिकार हैं। ऐसे घटनाएं हर दिन हो रही हैं। यदि यह नहीं रुकीं, तो हम हड़ताल पर चले जाएंगे।

अहमद ने बताया कि पुलिस ने रेत से भरे दो ट्रकों को जब्त किया और उन्हें छोड़ने के लिए प्रत्येक वाहन से 70 हजार रुपये की मांग की। कुल एक लाख 40 हजार रुपये वसूले जाने के बाद ट्रक मालिक संघ ने इस घटना का विरोध किया। उन्होंने मंगलवार को बीरभूम जिले के मोहम्मदबाजार में एक संवाददाता सम्मेलन कर पुलिस की आलोचना की और रिश्वतखोरी का वीडियो सार्वजनिक किया।

इस पर बीरभूम के पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए, जिनमें दो एएसआई शफिउल आलम और किरण मंडल को पुलिस वर्दी में कुछ लोगों से पैसे लेते हुए देखा गया। वीडियो सामने आते ही दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग ऐसे किसी भी अनुचित आचरण का समर्थन नहीं करता। इस संबंध में बीरभूम जिला पुलिस के आधिकारिक फेसबुक पेज पर सार्वजनिक सूचना जारी कर नागरिकों को आश्वस्त किया गया है कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एसपी ने स्पष्ट किया, “बीरभूम जिला पुलिस का उन दोनों अधिकारियों द्वारा ली गई रकम से कोई लेना-देना नहीं है।”----------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर