जौनपुर : मुठभेड़ में चार आराेपित गिरफ्तार, दाे गोली लगने से घायल
पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त


जौनपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में मंगलवार की देर रात को मीरगंज और मुंगराबादशाहपुर थाना की संयुक्त पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दाैरान चार आराेपिताें काे पकड़ा गया है, जिनमें दाे आराेपित पुलिस की गोली लगने से घायल हैं। घायल आराेपिताें काे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) ने बुधवार को बताया कि बीती देर रात मंगलवार को करौर मुंगरा रोड के पास सेमरी पुलिया अंडरपास पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस कार्यवाही में आजमगढ़ निवासी आसिफ उर्फ बुनेल उर्फ सलीम, कविनाश उर्फ करिया पुलिस की गोली लगने से घायल हाे गए। जबकि उनके दो साथी नूर आलम और मुदस्सिर को गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

पुलिस ने आराेपिताें के कब्जे से पिकअप, नकदी, तमंचा, कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आराेपिताें के खिलाफ पहले भी कई मामलों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। -----------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र कुमार मिश्र