नंदन गांव में शहीद रमेश चंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित
नंदन गांव में शहीद रमेश चंद्र शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित


जम्मू,, 15 अक्टूबर (हि.स.)।

पुरमंडल के नंदन गांव में आज शहीद रमेश चंद्र शर्मा के बलिदान दिवस पर सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने उनके सेवा काल को याद करते हुए बताया कि शहीद रमेश चंद्र शर्मा ने अपनी ड्यूटी के दौरान देश के कई हिस्सों में सेवाएं दीं। वे सीआरपीएफ की 72वीं बटालियन में तैनात थे, जो पंजाब के तरनतारन में आतंकवादियों की गतिविधियों को रोकने के लिए नियुक्त की गई थी।

15 अक्टूबर 1990 को आतंकवादियों ने घात लगाकर उनकी टुकड़ी पर हमला कर दिया था। इस दौरान बल के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इसी मुठभेड़ में सिपाही रमेश चंद्र शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए और वीरता से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

उनकी शहादत को आज भी देश गर्व से याद करता है। इस मौके पर उनके परिजनों ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि सीआरपीएफ द्वारा हर शहीद के बलिदान दिवस पर उनके घर जाकर श्रद्धांजलि देने की यह पहल अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और ग्रामीणों ने शहीद रमेश चंद्र शर्मा को नमन किया और उनके बलिदान को याद किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता