जींद में असलहा के बल पर शराब ठेके से नकदी व शराब लूटी
सदर थाना नरवाना


जींद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। गांव बेलरखां में तीन युवकों ने असलहा के बल पर मंगलवार रात को सेल्जमैन को काबू कर शराब ठेके से छह हजार रुपये की नगदी तथा दो शराब की बोतल लूट ली। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने सेल्जमैन की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, लूट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव डाहौला निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव बेलरखां शराब ठेके पर सेल्जमैन के तौर पर कार्य करता है। मंगलवार शाम वह ठेके पर डयूटीरत था। उसी दौरान गांव बेलरखां निवासी बलिंद्र अपने दो साथियों के साथ शराब ठेके अंदर आया। एक युवक ने उसे असलहा के बल पर काबू कर लिया। आरोपितों ने गल्ले से छह हजार रुपये की नगदी निकाल ली। जिसके बाद आरोपित जाते समय ठेके से दो अंगे्रजी शराब की बोतल भी अपने साथ ले गए। सदर थाना नरवाना पुलिस ने सेल्जमैन प्रदीप की शिकायत पर आरोपित बलिंद्र को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, लूट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा