दिवाली से पहले रोशन होगा बहादुरगढ़ शहर, स्ट्रीट लाइट होंगी दुरुस्त
स्ट्रीट लाइट और अन्य विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद की बैठक में भाग लेते पार्षद व अधिकारी।


झज्जर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ नगर परिषद ने दिवाली के त्योहार से पहले शहरवासियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर की सभी खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और खुले नालों को ढकने का काम शुरू कर दिया है। नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने बुधवार को बताया कि यह दोनों कार्य शहरवासियों की सुरक्षा और रोशनी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं।

नगर परिषद ने लाइट मरम्मत का काम चार जोन बांटा है। वार्ड-1 से 10, 11 से 20, 21 से 31 और मेन रोड की लाइटों को अलग-अलग जोन में रखकर ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। इस काम के लिए कुल एक करोड़ 71 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित संख्या में कर्मचारियों को लगाकर सभी खराब लाइटों को ठीक करें। मेन रोड की खराब पड़ी लाइटों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

चेयरपर्सन सरोज ने कहा, हम चाहते हैं कि दिवाली पर शहर रोशन और सुरक्षित दिखाई दे। इसके लिए शहर की सभी खराब लाइटों को दिवाली से पहले ठीक कर दिया जाएगा। सभी चार जोनों में ठेकेदार काम में जुट गए हैं और शीघ्र ही सभी लाइटें कार्यरत होंगी। सरोज राठी ने बताया कि शहर में खुले पड़े नालों को ढकने का काम भी शुरू किया है। नागरिकों की शिकायतों के आधार पर पता चला कि खुले नालों में कई हादसे हो चुके हैं। कई लोग और गोवंश इनमें गिरकर चोटिल हुए हैं, जबकि कुछ की मौत भी हो चुकी है।

चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि एजेंसी को वर्क ऑर्डर दे दिया गया है और जितनी जल्दी संभव हो, खुले नालों को ढकने का काम पूरा किया जाएगा। यह पहल न केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ाएगी, बल्कि शहरवासियों को सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण भी उपलब्ध कराएगी। सरोज राठी का कहना है कि शहर की रोशनी और सुरक्षा दोनों प्राथमिकताएं हैं। दिवाली के त्योहार के दौरान खराब लाइटों की वजह से होने वाले हादसे और खुले नालों से खतरे को देखते हुए ये कार्य जरूरी और समयबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज