Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सुलतानपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में स्वावलंबी भारत अभियान के विभाग संरक्षक डॉ. अशोक मिश्रा ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगड़ी के दूरदर्शी विचार और संगठन निर्माण की क्षमता आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी। स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय मजदूर संघ एवं स्वावलंबी भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को राष्ट्रनिष्ठ चिंतक, संगठन शिल्पी दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का आयोजन पं. रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उनकी जयंती को “स्वावलंबन दिवस” के रूप में मनाया गया। स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी ने ठेंगड़ी के जीवन, संगठन निर्माण, राष्ट्रभक्ति और स्वदेशी विचारधारा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता ही राष्ट्र की सच्ची शक्ति है और यही ठेंगड़ी जी की प्रेरणा का सार है।
कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के विभाग सह संयोजक राजीव तिवारी, जिला संयोजक आशीष तिवारी एडवोकेट, जिला प्रचार प्रमुख नवरंग सिंह, जिला संरक्षक विजय प्रधान, महिला प्रमुख सुधा सिंह,इसौली विधान सभा प्रमुख श्रवण शर्मा,कृष्ण कुमार मिश्रा, जनार्दन यादव, पिंटू सिंह, अरुण द्विवेदी, शैलेंद्र द्विवेदी, सुरेश मौर्या, प्रमोद पांडेय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भारतीय मजदूर संघ से विभाग प्रमुख दिनेश शुक्ल, जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिला मंत्री शशांक मोहन शुक्ल, उपाध्यक्ष बी.सी. शुक्ला, संगठन मंत्री सतीश चंद्र मिश्रा एवं विनय सेन ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंत में विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी ने सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि हर घर स्वदेशी,हर युवा उद्यमी बने, यही ठेंगड़ी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने आगामी “यूपी ट्रेड शो 2025 – स्वदेशी मेला” में अधिक से अधिक लोगों से सहभागिता का भी आवाहन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त