प्रयागराज: नहर में पाया गया किशोर का शव, हत्या की आशंका
प्रयागराज: नहर में किशोर का शव मिलने के बाद घटनास्थल पर लगी भीड़ का छाया चित्र


प्रयागराज, 15 अक्टूबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित फूलपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक किशोर का शव नहर में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को परिवार की तहरीर पर युवक गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबूगंज कन्नौजा खुर्द गांव निवासी हसनैन 15 वर्ष पुत्र परवेज आलम मंगलवार को घर से अपने मामा के बेटे के साथ कहीं गया। लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसकी खोज बीन शुरू कर दी। इस संबंध में फूलपुर थाने में उसके गायब होने की सूचना दी। पुलिस टीम गुमशुदगी दर्ज कर जांच कर रही थी।

बुधवार को उसका शव घर से कुछ दूरी पर नहर में पाया गया। यह खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और उसकी पहचान किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त गंगानगर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल