Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। भगोड़ों और घोषित अपराधियों पर चल रही कार्रवाई में श्रीनगर पुलिस ने बेमिना और पंथाचौक निवासी दो लंबे समय से फरार चल रहे लोगों को गिरफ्तार किया है जो क्रमशः 12 साल और 4 साल से गिरफ्तारी से बच रहे थे।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान वसीम भट पुत्र अब्दुल मजीद भट, निवासी अल-फारूक कॉलोनी वर्तमान में हमदानिया कॉलोनी, बेमिना में रह रहा है जो 2013 से फरार है और अब्दुल राशिद शेख पुत्र अब्दुल अहद शेख, निवासी अथवाजन पंथा जो 2021 से फरार है के रूप में हुई है।
विशिष्ट खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एक लक्षित अभियान शुरू किया और लगातार प्रयासों के बाद भगोड़ों को पकड़ लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी की गईं और आरोपियों को श्रीनगर की संबंधित अदालत में पेश किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता