स्मार्ट मीटर के विरोध में भाकियू अराजनैतिक गुट ने अधिशासी अभियंता कार्यालय में किया प्रदर्शन
स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन करते किसान


फतेहपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर में बहुत अधिक बिजली बिल आने को लेकर किसानों ने भारतीय किसान यूनियन अरानैतिक गुट के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। उन्हाेंने मांग करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर के बिलों को कम किया जाए या तो स्मार्ट मीटर हटा लिए जाएं, वरना वृहद आंदोलन किया जाएगा।

बिंदकी कस्बे के निकट खजुहा रोड स्थित विद्युत वितरण खंड-2 के अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया। इस मौके पर यूनियन के तहसील अध्यक्ष सुधीर प्रताप सिंह, गौतम उर्फ़ बबलू सिंह ने कहा कि जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं किसान और आम जनता बेहद परेशान हैं। लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा। जितनी बिजली खर्च होगी, उतना ही बिल लगेगा। लेकिन अब जिन घरों में स्मार्ट मीटर लग गए हैं उन घरों में बहुत अधिक बिल आ रहे हैं। इस समस्या को लेकर पीड़ित जब अधिकारियों के पास जाता है तो लोगों को इधर-उधर दौड़ाकर परेशान किया जाता है। लेकिन समस्या हल नहीं होता है।

वर्तमान समय में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है जिससे किसान परेशान है। किसी भी समिति में डीएपी खाद नहीं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि चौडगरा कस्बे से लेकर पहुर तक राजमार्ग बहुत खराब व जर्जर हो गया है। पूरे सड़क में धूल उड़ रही है। लोग परेशान हैं। बीमार हो रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

इस मौके पर यूनियन के तहसील उपाध्यक्ष रज्जन सिंह, तहसील प्रचार मंत्री सुखीराम, स्वामी दीन, कल्लू मास्टर, रामाधार बाबा, रामबाबू, सत्यनारायण, रमापति, मनीषा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार