Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 15 अक्टूबर(हि. स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित डाकघर में इंटरनेट चलाने वाले राउटर खराब हो जाने के कारण बचत एवं जमा निकासी संबंधित सेवाएं ठप्प हो गई है। डाकघर से अपने बचत खाते चलने वाले लोगों को सेवाएं ठप्प होने के कारण मायूस होकर लौटना या दूसरे डाकघर तक जाना पड़ रहा है।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित डाकघर के पोस्टमास्टर एस बी सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से राउटर में आई खराबी से इंटरनेट के अभाव में कंप्यूटर चलाया जा रहा है। इंटरनेट सेवा नहीं होने के कारण किसी का धन जमा नहीं किया जा रहा है। इसी तरह किसी ग्राहक के पासबुक पर कोई अपडेट नहीं हो पा रही है। बेहद आवश्यकता को देखते हुए उनके यहां से दूसरे डाकघर तक कर्मचारी को भेजकर रुपए जमा जैसे कार्य होते है। बचत खाता चलाने वाले लोगों को डाकघर से वापस किया जा रहा है। अगले 3 दिनों तक अभी यह समस्या और रहने की स्थिति है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र